Namit Malhotra

आज हर तरफ Oscar Award की धूम मची है। लोग अपने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस साल जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा ऑस्कर अपने नाम किया उस फिल्म का नाम है ‘Dune.’ इस फिल्म ने अपनी झोली में कई अवार्ड्स बटरोरे। लेकिन जैसे ही फिल्म ‘ड्यून’ (Dune) को सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभावों यानी Visual Effects के लिए ऑस्कर मिला, तो यह भारतीयों के लिए खुशी और गर्व दोनों का क्षण था। क्योंकि यह वहीं कंपनी है जिसने डेनिस विलेन्यूवे निर्देशित फिल्म के लिए विजुअल इफेक्ट्स किए थे, जो कि यह एक भारतीय कंपनी है।

आपको बता दें कि, डीएनईजी के अध्यक्ष और सीईओ (CEO of DNEG) नमित मल्होत्रा ​​और उनकी टीम फिल्म ‘Dune’ के आश्चर्यजनक दृश्यों के पीछे के लोग हैं। जिन्होंने 94वें अकादमी पुरस्कारों (Oscar) के जजों के पैनल को प्रभावित किया है। और Visual Effect की श्रेणी में अवार्ड जीता। बता दें कि इस अवार्ड को जितने के बाद यह नमित ​​और उनकी कंपनी का 7तवां ऑस्कर है।

आपको बता दें कि नमित, भारतीय फिल्म निर्माता नरेश मल्होत्रा ​​के बेटे हैं। जिन्हों​ने सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शुरू में वह एक फिल्म निर्माता बनने की ख्वाहिश रखते थे, लेकिन अपने पिता के कहने पर उन्होंने Visual Effects को की ओर अपने करियर को मोड़ा।

नमित ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के अंधेरी से की जिसमें उनके साथ 50 लोगों की एक टीम थी, जिन्हें वीएफएक्स का कोई अनुभव नहीं था। लेकिन अब 25 साल बाद, वो हॉलीवुड के सबसे पसंदीदा Visual Effects देने वाले व्यक्ति बन गए हैं।

साल 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ (Avatar), नमित के लिए गेम-चेंजर साबित हुई। भले ही अपने Visual Effects के लिए फिल्म ने Oscar नहीं जीता। लेकिन फिल्म मेकर्स का दिल जरूर जीता था। बता दें कि, फिल्म ‘Dune’ के अलावा, नमित मल्होत्रा ​​की DNEG ने फिल्म ‘टेनेट’ (2021), ‘फर्स्ट मैन’ (2019), ‘ब्लेड रनर 2049’ (2018), ‘एक्स माकिना’ (2016), ‘इंटरस्टेलर’ (2015) और ‘इंसेप्शन’ (2011) के लिए ऑस्कर जीते।

Join Telegram

Whatsapp