Home Entertainment Grammy Awards 2022: कौन है पाकिस्तान की पहली महिला, जिसने जीता ग्रैमी...

Grammy Awards 2022: कौन है पाकिस्तान की पहली महिला, जिसने जीता ग्रैमी अवार्ड ?

लास वेगास में आयोजित हुए 64th Grammy Awards पाकिस्तान के लिए काफी ख़ुशी और गर्व की बात है। क्योंकि, पाकिस्तान की पहली महिला Arooj Aftab को ग्रैमी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। पाकिस्तानी गायिका उरूज आफ़ताब को ‘बेस्ट ग्लोबल परफॉमेंस’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है। जो पाकिस्तान की पहली महिला है जिसे ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

बता दें, उरूज आफ़ताब को यह अवार्ड उनके गाने ‘मोहब्बत’ के लिए दिया गया है। उरूज ने इस अवार्ड को जीतने के बाद अपनी खुशी का इज़हार किया है। उन्होंने कहा है कि, “मुझे लगता है कि मैं बेहोश हो जाऊंगी। वाओ, थैंक यू सो मच। मुझे लगता है कि कैटेगरी अपने आप में बहुत पागल कर देने वाली रही है। इसमें बर्ना बॉय, विजकिड, फेमी कुटी और एंजेलिक किड्जो जैसे नाम शुमार हैं। मैंने इसे (अपने रिकॉर्ड को) उन सभी चीजों के बारे में बनाया था जिन्होंने मुझे तोड़कर रखा दिया था और बाद में मुझे पूरी तरह जोड़ा। इससे सुनने और अपना बनाने के लिए बहुत शुक्रिया।’

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद पाकिस्तानी फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े लोग उरूज को बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस माहिरा खान से लेकर इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनको मुबारकबाद दे रहे हैं। बता दें, उरूज का जन्म साऊदी अरब में हुआ था। साल 2005 में 19 साल की उम्र में वह अमेरिका शिफ्ट कर गई थीं। यहां पर उन्होंने Berklee College of Music से संगीत की पढ़ाई पूरी की। साल 2014 में उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘बर्ड अंडर वॉटर’ लॉन्च किया था। अरूज आफताब ने 2015 में आई मेघना गुलजार की फिल्म ‘तलवार’ के गाने ‘इंसाफ’ को गाया भी था।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version