साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की दुनिया फैन है। लेकिन अल्लू अर्जुन इंडियन क्रिकेट टीम में ‘Sir’ के नाम से जाने जाने वाले रविंद्र जडेजा के फैन बन गए हैं। आज कल लोगों की जुबान पर UP इलेक्शन और फिल्म पुष्पा की ही बातें चल रही है। हर जगह दोनों चीज़ों की ही चर्चा तेज है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ चूका है। और अब यहीं क्रेज इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर भी चढ़ चूका है। जिसे आप उनके इंस्टाग्राम पर जा कर देख सकते हैं। उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन वाला लुक रीक्रिएट करके अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जहाँ अल्लू और रविंद्र में डिफरेंस करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
बता दें की Sir और अल्लू के फैंस को यह क्रिएशन काफी पसंद आ रहा है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं रवींद्र द्वारा किये गए पोस्ट पर खुद अल्लू अर्जुन ने कमेंट किया है। जहां अल्लू के कॉमेंट पर भी लोग खूब लाइक कर रहे हैं। जडेजा ने इस पोस्ट के साथ फिल्म का डायलॉग लिखा है और साथ ही स्मोकिंग से जुड़ा डिस्क्लेमर भी दिया है।
रवींद्र जडेजा के इस पोस्ट को 1 दिन में 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इसी पोस्ट पर अल्लू अर्जुन के कॉमेंट को अब तक 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने लुक को क्रिएट करते हुए अल्लू के जैसे ही डस्की लुक रखा है। और मुँह में बीड़ी पीते हुए लुक को फाइनल टच दिया है।
रवींद्र के पोस्ट पर उन्हें बीड़ी पीते देखा जा सकता है। लेकिन उन्होंने ने इसके लिए डिस्क्लेमर भी दिया है।और लिखा है कि “यह सिर्फ ग्राफिकल रिप्रेंटेशन के लिए हैं। सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इनसे कैंसर हो सकता है। इन्हें न लें।”