Bollywood Actoress Alia Bhatt अपनी एक्टिंग और अपनी क्यूटनेस के लिए दुनियाभर में लोगों के दिल में बस्ती हैं। वो अपनी फिल्म में हर बार अपनी एक्टिंग को एक स्तर और ऊपर लेकर जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 57 Million से भी अधिक Follower हैं। साथ ही आलिया एनिमल लवर हैं ये हर कोई जनता है। क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों के बीच उनके जानवरों के लिए जो प्यार है वो दिखता है। आलिया जानवरों के पक्ष में बात करने से लेकर लोगों को एनिमल फ्रेंडली फैशन करने के लिए प्रोत्साहित करने तक, वो लोगों को इंस्पायर करती हैं। इसी को देखते हुए Alia Bhatt को कुत्तों और बिल्लियों के लिए उनके प्यार और उनके द्वारा एनिमल फ्रेंडली फैशन इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए उनके योग्दान को सम्मानित किया गया है।
जी हां, Bollywood Actoress Alia Bhatt को People for the Ethical Treatment of Animals यानी Peta India ने अपना 2021 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से सम्मानित किया है। Peta India के पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर सचिन बंगेरा कहते हैं, “आलिया भट्ट न केवल वीगन (शाकाहारी) फैशन को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं बल्कि अगली पीढ़ी को जानवरों के प्रति दयालु होने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। आलिया कभी बोलने से पीछे नहीं हटती, चाहे वो अपने फैंस से कुत्ते या बिल्ली को गोद लेने के बारे में हो या फिर जानवरों के खिलाफ क्राइम पर एक्शन लेने के बारे में।”
बता दें कि Alia Bhatt ने एक ‘कोएग्जिस्ट’ (Coexist) नाम का प्रोग्राम भी शुरू किया था, जो जानवरों और इकोलॉजी वेलफेयर के लिए काम करता है और उनके मुद्दों पर बात की जाती है। जिसका मिशन है कम्युनिटी को एक ऐसे भविष्य का निर्माण करने के लिए लोगों को जोड़ना और शिक्षित करना है जिसमें व्यक्ति और प्रकृति एक साथ मिल कर रहे।
कुछ महीनों पहले आलिया ने बच्चों के लिए किड्सवियर लाइन, एड-ए-मम्मा ने भी 2021 ‘पेटा इंडिया फैशन अवार्ड’ जीता क्योंकि इसने जानवरों और प्रकृति के प्रति बच्चों के प्यार को नर्चर करने में मदद करने में मदद की।