Home Bollywood ब्रह्मास्त्र 2 में होगी दीपिका की एंट्री, क्या बदल जाएगी ईशा और...

ब्रह्मास्त्र 2 में होगी दीपिका की एंट्री, क्या बदल जाएगी ईशा और शिवा की लव स्टोरी ?

रणबीर और अलिया की लवस्टोरी से काफी पहले बॉलीवुड में रणबीर और दीपिका की जोड़ी का डंका बजता था। दोनों की जोड़ी को लोग रियल और रील लाइफ दोनों में ही काफी पसंद करते थे। लेकिन कुछ सालों तक चला यह रिस्ता टूट गया। और दोनों अलग अलग राहों पर चल दिए। दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस के लिए यह खबर एक बड़े हार्टब्रेक की तरह थी। लेकिन कुछ सालो बाद दोनों की एक फिल्म साथ आई जिसका नाम था ‘तमाशा।’ इसके बाद दोनों साथ नहीं दिखे।

लेकिन एक बार फिर से रणबीर के साथ दीपिका दिखने वाली हैं और साथ में आलिया भट्ट भी। 9 सितंबर को आलिया और रणबीर की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट 1’ रिलीज होने वाला है। हाल ही इस फिल्म के पहले गाने को भी रिलीज़ किया गया है जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन इसी बिच ये खबर आ रही है कि इस फिल्म के अगले पार्ट में दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिलहाल अभी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जो कि एक मेथोलॉजिकल फिल्म है। फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। लेकिन इस फिल्म के अलगे पार्ट के लिए मेकर्स ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लॉक कर दिया है।

Pinkvilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खुलासा किया गया है कि फिल्म के दूसरे भाग में “देव” नाम के एक नए किरदार का परिचय होगा। Pinkvilla के सूत्रों के अनुसार, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में महादेव और पार्वती की कहानी के ऊपर रहेगी। जिसके लिए फिल्म मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को ‘पार्वती’ के किरदार के लिए चून लिया है।

इसके साथ ही दीपिका, ‘ब्रह्मास्त्र: 1’ के अंत में एक कैमियो भी करेंगी, जो अंततः फिल्म को दूसरे भाग में ले जाएगी। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि अभिनेत्री ने ‘ब्रह्मास्त्र वन: शिवा’ के लिए विचाराधीन सीक्वेंस की शूटिंग पहले ही कर चुकी हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version