jersey

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) की रिलीज डेट को मेकर्स ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अभी तक ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के साथ लिखा है, मेकर्स ने ये फैसला बीती रात लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से ऐसा कर रहे हैं।

गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित फिल्म पंकज कपूर, अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, दिल राजू, एस नागा वामसी और अमन गिल द्वारा निर्मित है। जर्सी पहले ही रिलीज हो जाती मगर कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज टली। अब एक बार फिर फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हुई है, मगर इस बार वजह कुछ और है। दरअसल साउथ की मूवी केजीएफ 2 भी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है, वहीं साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि निर्माता फिल्म को नुकसान से बचाने के लिए ये फैसला ले रहे हैं।

Join Telegram

Whatsapp