Will-Smith

लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के में ऑस्कर अवार्ड 2022 (Oscar Awards 2022) का आयोजन किया गया। जहां कइयों ने ऑस्कर का ख़िताब अपने नाम किया। जहां हॉलीवुड के सुपरस्टार (Hollywood Superstar) विल स्मिथ (Will Smith) को बेस्ट एक्टर (Best Actor) का ऑस्कर अवार्ड मिला। लेकिन इसे पहले ही विल स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें वह ऑस्कर के मंच पर जा कर ऐसी हरकत कर देते हैं कि सब शॉक्ड हो जाते हैं।

Oscar लेने से पहले व‍िल स्‍म‍िथ ने मंच पर जाकर कॉमेड‍ियन Chris Rock के साथ ऐसी हरकत की ज‍िसे देख हर कोई हैरान रह गया। और जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, कॉमेड‍ियन Chris Rock ने अपने ऑस्कर मंच से एक जोक करते हुए विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का ज‍िक्र किया और उनके बालों पर कमेंट किया। ज‍िसे सुनकर स्‍म‍िथ की पत्‍नी को अच्‍छा नहीं लगा। और इसी के बाद स्‍म‍िथ ने मंच पर चढ़कर Chris को मुक्का मार द‍िया। और यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि, क्रिस रॉक ने फिल्म ‘G.I. Jane’ को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का मजाक उड़ाया। उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘G.I. Jane 2’ का इंतजार जेडा नहीं कर सकतीं। क्योंकि फिल्म में लीड एक्ट्रेस का लुक बाल्ड (गंजा) था। जबकि जेडा ने Alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी की वजह से हटवाए हैं। पत्नी का यूं मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को मुक्का मारकर अपनी नाराजगी भी जता दी।

मालूम हो, फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ (King Richard) के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते हुए स्मिथ इमोशनल हो गए। रिचर्ड विलियम्स नामक उस पिता की कहानी जिसने अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डाला था। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन और इसे जैक बैलिन ने लिखा है।

Join Telegram

Whatsapp