akshay wadhwani

भारत के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने अक्षय विधानी (Akshaye Widhani) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्त किया है। अक्षय विधानी ने हाल ही में यशराज स्टूडियो के फाइनेंस एंड बिजनेस अफेयर्स और हेड ऑफ ऑपरेशंस के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया है। उन्होंने 17 साल पहले 22 साल की उम्र में बतौर स्टूडियो मैनेजर यशराज फिल्म्स जॉइन किया था।

सीईओ बनने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए अक्षय ने कहा, “मैं यशराज फिल्म्स, एक ऐसी कंपनी जिसमें मैंने अपने जीवन के आखिरी 17 साल सीखने में बिताए हैं, के सीईओ की भूमिका निभाने के लिए अविश्वसनीय रूप से सम्मानित और विनम्र हूं। मुझे YRF में सहयोग करने और बेहद तेज थिंक-टैंक का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है, जो मुझे लगता है कि उद्योग की पेशकश के लिए सबसे अच्छा है। मैं इस जिम्मेदारी को संभालने और आने वाले वर्षों में YRF परिवार के साथ कंपनी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं।”

अक्षय केली स्कूल ऑफ बिजनेस, इंडियाना विश्वविद्यालय से फाइनेंस और एंटरप्रेन्योरशिप में दोहरी डिग्री के साथ ग्रेजुएट हैं। वह यश चोपड़ा फाउंडेशन (Yash Chopra Foundation) के लिए हालिया पहल की अगुवाई कर रहे हैं। अक्षय ने यशराम फिल्म्स में अपने करियर की शुरुआत एक स्टूडियो मैनेजर के रूप में की थी। वह यशराज फिल्म्स के लिए कई व्यावसायिक कार्यक्षेत्र स्थापित करने के लिए जिम्मेदार रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp