KGF-Chapter-2

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म KGF Chapter 2 हर हफ्ते रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है। और अब यह फिल्म, प्रभास की सुपर डुपर हिट फिल्म बाहुबली (Bahubali) के सेकंड पार्ट ‘Bahubali-The Conclusion’ का रिकॉर्ड ब्रेक करने जा रही है। शुक्रवार, 22 अप्रैल को 11 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस करने के बाद फिल्म की कमाई में 65 प्रतिशत का जंप देखने को मिला और रविवार, 24 अप्रैल को इसने 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

रिलीज़ के 10वें दिन तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 292 करोड़ 85 लाख रुपये हो चुका है और यश की ये सुपरहिट फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रविवार को 300 करोड़ क्लब में एंटर करने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि 11वें दिन फिल्म KGF Chapter 2 का बिजनेस 313 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगा।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के लाइफटाइम कलेक्शन को चैलेंज करते हुए यह फिल्म आगे बढ़ रही है। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 375 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। अगर ‘KGF 2’, ‘दंगल’ का आंकड़ा पार कर जाती है तो फिर अगला पायदान बाहुबली 2 का कलेक्शन होगा जिसने हिंदी वर्जन से 511 करोड़ रुपये कमाए थे।

Join Telegram

Join Whatsapp