khesari-lal-yadav

भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार हिट मशीन कहे जाने वाले सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के फैन पुरे बिहार उत्तरप्रदेश से अमेरिका तक फैले हुए है। पिछले दिनों खेसारी और पवन सिंह का विवाद काफी चर्चा में रहा था। दोनों स्टार्स के फैंस आपने सामने आ गए थे। ऐसे में अब एक बार फिर से एक्टर चर्चा में आ गए हैं।

कुछ साल से एक यूट्यूबर (youtuber) जिसका नाम है मगहिया जवान वो लगातार अश्लीलता को लेकर मुहीम छेड़े हुए थे। मगहिया जवान के 2 सदस्य हैं, समर और गौतम। दोनों लगातार कुछ सालो से लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार को वीडियो के माध्यम से अश्लील गालियों से सम्बोधित करते दिखते थे। और अब तो लाइव आकर मगहिया जवान ने हद कर दिया।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही शख्स पर खेसारी ने पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है और बिहार सरकार के साथ-साथ पुलिस को भी उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

खेसारी ने लिखा – मेरी @NitishKumar जी एवं @bihar_police से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

आपका
खेसारी

Join Telegram

Whatsapp