Home Sports भारतीय टीम 11 साल में पहली बार टॉस जीतने के बाद मैच...

भारतीय टीम 11 साल में पहली बार टॉस जीतने के बाद मैच हारी

ऑस्ट्रेलिया सफलता पूर्वक तीसरे टेस्ट मैच को नौ विकेट से जीत लिया

मैच में तीसरी हार है।टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत को निराशा मिली। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच जो की इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया उसमे भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना परा। 

ऑस्ट्रेलिया की जीत का बड़ा श्रेय माहिर स्पिनर्स का है।थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस मैच में कई रोचक आंकड़े निकलकर सामने आए। मैदान की सतह भी स्पिन के अनूकोल थी।   

भारतीय टीम 11 साल में पहली बार टॉस जीतने के बाद घरेलू टेस्ट में मैच हारी है।

लेकिन यहाँ एक नयी बात हुई है।  भारतीय टीम 11 साल में पहली बार टॉस जीतने के बाद घरेलू टेस्ट में मैच हारी है।  बता दे 25 साल में ऑस्ट्रेलिया ने जो चार टेस्ट भारत में जीते उन सभी में टॉस जीता था।2012 में भारत ने घरेलू मैदान में टॉस जीतने के बाद कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाया था। उसके बाद से इंदौर टेस्ट से पहले भारत ने घरेलू मैदानों में 22 मैचों में टॉस जीता जिसमें 19 में जीत मिली और तीन मैच ड्रॉ रहे थे। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की है तो उसने टॉस हारने के बाद भारतीय धरती पर पिछला टेस्ट 1998 में बेंगलुरु में जीता था।

इंदौर में खेली गई चार पारियों में 1135 गेंदें फेंकी गईं। यह भारत की मेजबानी में नतीजा निकलने वाला सबसे कम समय (गेंदों के आधार पर) वाला चौथा मैच है। सबसे छोटा मैच 842 गेंदों का था जब 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड की मेजबानी की थी। उसके बाद 968 गेंदों वाला भारत-बांग्लादेश टेस्ट था जो 2019 में कोलकाता मे खेला गया। इसके अलावा 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया टेस्ट 1028 गेंदों तक चला था।

भारतीय टीम अपने घर में तीन दिन के अंदर छठा टेस्ट मैच हारी है।

भारतीय टीम अपने घर में तीन दिन के अंदर छठा टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले 2016/17 में ऑस्ट्रेलिया ने ही पुणे में, 2007/08 में दक्षिण अफ्रीका ने अहमदाबाद में, 2000/01 में ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में, 1999/00 में दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई में और 1951/52 में इंग्लैंड ने कानपुर में भारत को तीन दिन के अंदर हराया था।

तीनों मैच जो अब तक इस टेस्ट सीरीज में खेले गए हैं उनमें टॉस हारने वाली टीम जीतने में सफल रही है। भारत की मेजबानी में यह चौथी द्विपक्षीय सीरीज है जिसमें तीन या ज्यादा मैच टॉस हारने वाली टीम ने जीते हैं। 3870 गेंद अब तक तीन टेस्ट मैचों में फेंकी गई है। 1900 के बाद केवल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज ही ऐसी है जिसमें पहले तीन मैचों में इससे कम 3411 गेंद फेंकी गई।

1998 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद बेंगलुरु में टेस्ट जीता था। 25 साल में ऑस्ट्रेलिया ने जो चार टेस्ट भारत में जीते उन सभी में टॉस जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने सफलता पूर्वक 76 रन के लक्ष्य को एक विकेट खोकर आसानी हासिल कर तीसरे टेस्ट मैच को नौ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की बढ़त को न सिर्फ 1-2 कर दिया बल्कि

Exit mobile version