सोशल मीडिया ने अभी तक ना जाने कितनी ज़िंदगी को चमका दिया है। जिन्हे शायद कोई एक छोटे और शहर में कभी न पहचानते होंगे सोशल मिडिया के माध्यम से दुनियां और देश की जान बन जाते है। और इसी क्रम में एक और उभरता सितारा अमरजीत जयकर के नाम से छाए हुए है। गाने तो कई लोग गाते है लेकिन जब तक उसकी सही से सहराना नही की जाए वो दुनियां तक नही पहुंचती। एक बार फिर सोनू सूद ने वायरल सिंगर अमरजीत जयकर को उनके गायकी से प्रभावित हो कर उन्हें एक अच्छा ऑफर दे डाला है।
बता दे कुछ दिन पहले अमरजीत ने बड़े ही मस्ती और आसानी से मस्ती फ़िल्म का गाना दिल दे दिया है जान तुम्हे देंगे गा कर सोसल मिडिया पर पोस्ट कर दिया। और फिर सोशल मिडिया के दर्शको ने उन पर प्यार की बौछार कर दी। सभी ने एक से एक कॉमेंट किया उनके सुरीले आवाज के उपर। और इतना वायरल बना दिया की अब वह सोनू सूद के नज़र में आ गए। सोनू सूद का इतिहास रहा है जिनका साथ वो देते है वो अपने जीवन में आगे ही बढ़ते है। पहले तो सोनू सूद ने अमरजीत के वीडियो को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा, एक बिहारी सौ पर भारी। इतना ही नही अपनी आने वाले फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दे डाला। ये तब हुआ जब अमरजीत ने वीडियो साझा कर सोनू सुद का शुक्रिया अदा किया। सिंगिंग दुनियां के मशहूर गायक सोनू निगम ने भी ट्वीट किया और कहा, ऐसे टैलेंट की केंद्र होनी चाहिए।
बता दे अमरजीत जयकर समस्तीपुर जिले पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव के रहने वाले हैं। और अब वे सीधे गांव से निकल कर मुम्बई जगत की सितारों में प्रवेश करने वाले है। अमरजीत 27 और 28 फरवरी को मुंबई में रहेंगे।