Home Bihar हर 3 साल में नितीश को PM बनने का सपना आता है...

हर 3 साल में नितीश को PM बनने का सपना आता है -अमित शाह

आज अमित शाह ने बोला की बिहार के विकाश में नितीश कुमार रोड़ा बने हुए है।

केंद्रीय गृह मंत्री बिहार आते ही एक से एक बात सामने रखना शुरू कर दिए है। पटना के बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद जयंती समारोह में अमित शाह पहुंच चुके है। इस दौरान वो मुख्या मंत्री नितीश कुमार को घेरे में ले रहे है। आगे अमित शाह ने कहा इसलिए नितीश कुमार पलटी मारते रहते है। इस बार वे पलटी मार के ऐसे लोगो के साथ शामिल हो गए जिसका विरोध हमारा NDA शुरू से करता रहा है। आगे ऐलान करते हुए कहा की इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इसकी शुरुआत 2024 से होगी। 

वही महागठबंधन को समझौता कहा दोनों पार्टियों के बीच में। तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का समझौता। बता दे  नितीश कुमार ने अपने समाधान यात्रा के दौरान केंद्र के खिलाफ ऊँगली की थी जिसमे उन्होंने कहा की राज्य के तरफ से काम कर दिया गया है पता नहीं केंद्र काम को क्यों रोकी हुई है।  तो आज अमित शाह ने बोला की बिहार के विकाश में नितीश कुमार रोड़ा बने हुए है।  और सरकार को शराबंदी पर भी घेड़ा।  इस पर गृह मंत्री ने आगे कहा की केंद्र सर्कार के द्वारा राज्य के विकास के लिए 1500 करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा। मगर नितीश कुमार जमीन नहीं दे रहे है।  इसी तरह दूसरी तरफ पूर्णिया में भी महागठबंधन की रैली चल रही है।

किसान सम्मना निधि के मौके पर ३९० करोड़ रूपए प्रदान किया गया इसका ज़िक्र नित्यानंद राय ने दिया। नित्यानंद राय ने कहा किसानो के लिए सरकार कर रही है काम।  नितीश कुमार को ये जानना चाइये।

Exit mobile version