Home Politics अमित शाह के दौरे पर स्ट्रिंगर मिसाइल का खतरा! बिहार में हाई...

अमित शाह के दौरे पर स्ट्रिंगर मिसाइल का खतरा! बिहार में हाई अलर्ट

अमित शाह को खतरा

अमित शाह के बिहार दौरे पर आये है सबकी नज़र बानी हुई है ऐसे में पता चला है की आतंकियों के पास अधिक दुरी तक वाले स्टिंगर मिसाइल मौजूद है जिससे अमित शाह को खतरा है। 

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार दौरे पर है। इसकी तैयारी में पूरी पुलिस दल और राज्य कर रहा है। और कल एडीजी सुरक्षा की ओर से पत्र जारी किया गया है। जारी पैर में कहा गया है की आतंकियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले स्टिंगर मिसाइल उपलब्ध हो जाने की वजह से वीआईपी पर खतरा बढ़ गया है।

बिहार की सुरक्षा को बढ़ाते हुए पटना से लेकर पश्चिम चम्पारण तक के चाक- चौबंद पप्रभंद किये गए है। और सारे थाना छेत्रो में जांच तेज कर दी गयी है। होटल, बस अड्डे, स्टेशन के अलावे वाहनों की जांच संघनता से की जा है है।

इनके अलावा संदिग्ध वस्तु पर खासतौर से नज़र रखी जा रही है। होटल, बस अड्डे, स्टेशन के अलावे वाहनों की जांच सघनता से की जा रही है। 

एडीजी की तरफ से गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर हेलिपैड के अगल बगल के हलचल पर नज़र बना कर रखी है। हेलीकाप्टर की सुरक्षा के लिए प्रयाप्त संख्या में बलो की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है। पटना और वाल्मीकिनगर में हेलिपैड पर सुरक्षा प्रभंद किये गए है। साथ ही झंडा बैनर लगाने पर रोक लगा दी गयी है। 

बता दे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके अलावे नंदगढ़ का भी भ्रमण करेंगे। भाजपा कोर कमिटी की बैठक में भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पटना में आयोजित किसान समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। और भाजपा राजनीती का इसको शुरुआत मन जा रहा है।  

Exit mobile version