Home Entertainment पंकज त्रिपाठी हुए गुस्सा

पंकज त्रिपाठी हुए गुस्सा

पंकज त्रिपाठी जी को मुश्किलों का सामना भी करना पर रहा

पंकज त्रिपाठी का नाम आज शायद ही कोई नहीं जानते होंगे और इस  वजह से शायद अब पंकज त्रिपाठी जी को मुश्किलों का सामना भी करना पर रहा है। बता दे हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान त्रिपाठी जी ने आजमगढ़ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कमलेश मिश्रा की पहली फीचर फिल्म पर केस मुकदमा करनी की बात कही है। दरअसल फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक मौलवी का किरदार निभा रहे हैं, जो युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर ले जाता है। कथित तौर पर, पंकज ने ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म की होर्डिंग्स देखीं, और जाहिर तौर पर इससे अभिनेता परेशान हो गए। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपाठी को बताया गया कि यह एक शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने इसके लिए केवल तीन दिन की शूटिंग की थी।  लेकिन अब इन्हे गुस्सा इस बात का है की जिस फिल्म में इनकी छूती  भूमिका है उससे बड़ा दिखा कर अलग पोस्टर लगा कर उनका इस्तमाल पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। 

बताते चले पता चला पंकज त्रिपाठी ने तीन दिन शूटिंग के लिए कोई या बहुत कम पैसे भी नहीं ली गयी है या बहुत क़ाम पैसे में की थी।  और उनका छोटा सा रोल है और जिस तरह से उन्हें पोस्टर में दिखाया गया है वह गलत है। ये बात तब सामने आयी जब हाल ही में, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का दौरा किया और भारत रंग महोत्सव के एक सत्र में छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने उद्योग में अपने अनुभव सहित विभिन्न विषयों पर उनसे बात की, उद्योग में एक पहचान बनाने की कोशिश करते समय संघर्षरत अभिनेताओं का क्या सामना करना पड़ा और बहुत कुछ।

इन सब के अलावा फ़िलहाल पंकज त्रिपाठी जी के हाथ कई  प्रोजेक्ट्स है और अभी तक उनकी वेबसेरीज़ हो या फिल्म बड़ी हिट हुई है। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से उनकी कररयर अलग उच्चाई को चुम रही है।  त्रिपाठी को आखिरी बार उनकी लोकप्रिय वेब श्रृंखला क्रिमिनल जस्टिस की तीसरी किस्त में देखा गया था। उनकी झोली में मेट्रो इन डिनो, फुकरे 3 और ओएमजी 2 समेत कई प्रोजेक्ट हैं।

Exit mobile version