रविवार की पहली सुबह बेगूसराय से लौट रहे पुलिस वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास SH-55 पर हुआ।
ये हादसा तब हुआ जब दरभंगा पुलिस के जवान कमांडर जीप में सवार होकर शनिवार को भागलपुर सेंट्रल जेल मे कैदी को पहुंचाने गए थे। कैदी को भागलपुर पहुंचाकर देर रात दरभंगा लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
हादसे के बाद बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंच सके। गाड़ी में मौजूद ड्राइवर सहित चार पुलिस के जवान में से तीन गंभीर रूप से जख्मी होकर गाड़ी में ही फंसे रहे। कुछ देर बाद एक जवान को होश आया। उसने गाड़ी से उठकर गाड़ियों को हाथ देना शुरू किया। इसके बाद एक स्कॉर्पियो चालक ने रूक कर किसी प्रकार से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है।
जख्मी जवानों में दरभंगा पुलिस बल के सुधीर कुमार चौधरी (40) संजीव उरांव (45 ) ,विनोद सिंह (38 ) है। घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल घायल जवानों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद घायल जवानों के परिजन और स्थानीय पुलिस अस्पताल में पहुंची। दुर्घटना में पुलिस के जीप का परखच्चा उड़ गया।
कुख्यात अपराधी को पहुंचाने गए थे भागलपुर
जख्मी जवान में शामिल सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि कोर्ट में पेशी के लिए हत्या लूट रंगदारी के मामले में आरोपी कुख्यात रौनक सिंह को भागलपुर सेंट्रल जेल से दरभंगा कोर्ट लाया गया था । जहां कोर्ट ने दरभंगा जेल में ही रखने की बात कही। इसके बाद दरभंगा जेल के जेलर ने कुख्यात बदमाश को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने जेल में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुनः उस बदमाश को पहुंचाने के लिए भागलपुर सेंट्रल जेल ले गए थे। जहां से लौटने के क्रम में बेगूसराय में यह हादसा हुआ है ।