अडानी समूह पर आयी संकट अब देश की राजनीती का भी हिस्सा बन गया है। विपक्ष केंद्र सरकार को लगातार अदाणी से जुड़े मु्द्दों को संसद में उठा रही है।और इसी मुद्दे पर दिल्ली में विपक्ष ने संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है। अदाणी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए विपक्षी सांसदों ने ये मार्च की शुरआत की है जिनमे अभी तक एनसीपी और टीएमसी की तरफ से कोई भागीदारी नहीं देखि गयी है।
इसके मद्देनज़र दिल्ली में विजय चौक पर धारा 144 सीआरपीसी लागू है। वहीं दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को सूचित किया कि वे आगे मार्च न करें.
नरेंद्र मोदी और अडानी का क्या है रिश्ता?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्च के दौरान दल की बात सामने राखी जिनमे उन्होंने अडानी ग्रुप की वजह से LIC, SBI जैसे बैंको को हुए बड़े घाटे के बारे में बताया और इससे बर्बादी का कारण बताया। आगे अडानी की बढ़ती सम्प्पति के पीछे की वजह भी पूछी। पीएम किसी ऐसे व्यक्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं जिसके पास पहले कम संपत्ति थी लेकिन अब 13 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति हो गई है। यह कैसे हुआ? पीएम मोदी और अदाणी के बीच क्या संबंध है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17-18 दलों के सांसदों के साथ अडानी के 2.5 साल के भीतर लाखों और करोड़ रुपये कमाए जाने के बारे पूछा। साथ ही उनका कहना था बल का प्रयोग कर आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है। कहा, हम 200 हैं और यहां 2000 पुलिसकर्मी हैं, इसलिए वे हमारी आवाज दबाना चाहते हैं।
टीएमसी का भी चल रहा अलग मार्च
तृणमूल कांग्रेस जो की मार्च की हिस्सा नहीं बानी थी वे अलग से एलपीजी मूल्य वृद्धि को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और सरकार से जवाब मांगा। टीएमसी सांसदों ने एलपीजी कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जवाब दें।
जेपीसी की मांग पर अड़ा विपक्ष
बता दें कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल अदाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं। मौजूदा बजट सत्र में भी विपक्षी दल अदाणी मामले पर मुखर हैं। वहीं सत्ता पक्ष लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है। जिसके चलते संसद नहीं चल पा रही है। कांग्रेस अदाणी मामले पर खासी सक्रिय होकर विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी है और देशभर में प्रदर्शन कर रही है। विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस कमेटी अदाणी मामले पर विरोध मार्च निकाल रही हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सदन में लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।