श्रीलंका (Sri Lanka) की कोल्लुपिटिया पुलिस (Kollupitiya Police) ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) के निजी घर में आगजनी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में माउंट लाविनिया (Mount Lavinia) का एक 19 वर्षीय और कडावथा (Kadawatha) और गाले (Galle) के रहने वाले 24 और 28 साल के दो व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि कोल्लुपिटिया पुलिस द्वारा अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। बता दें की, अभूतपूर्व आर्थिक संकट से नाराज श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में तोड़-फोड़ की और उसमें आग लगा दी। उन्होंने परिसर में धावा बोल दिया, पुलिस द्वारा लगाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया, स्विमिंग पूल में डुबकी लगाई और उनकी रसोई और घर में घूमे।
सुरक्षा बलों ने कई पत्रकारों पर भी हमला किया जिसके बाद इलाके में और प्रदर्शनकारी जमा हो गए। इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे लेकिन इसके बावजूद वे उनके घर में घुस गए और घर में आग लगा दी। भीड़ ने श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के इस्तीफे की मांग की। विक्रमसिंघे, जिन्हें मई में प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, ने सरकार की निरंतरता और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।