Home International चीन में मिला 6.6 करोड़ वर्ष पुराना डायनासोर का अंडा

चीन में मिला 6.6 करोड़ वर्ष पुराना डायनासोर का अंडा

डायनासोर, धरती के एक ऐसे प्राणी थे जो कई साल पहले विलुप्त हो गए थें, लेकिन हाल ही में इस जीव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, चीन में वैज्ञानिकों को डायनासोर के एक अंडे का फॉसिल (जीवाश्म) मिला है। खास बात यह है की ये फॉसिल 6.6 करोड़ वर्ष पुराना है। इतने साल बीतने के बावजूद अंडे के अंदर डायनासोर के भ्रूण का फॉसिल अच्छी तरह से संरक्षित है। अगर कुछ और दिन यह अंडा सुरक्षित रहाता तो इससे डायनासोर का बच्चा भी निकल जाता।

यह भ्रूण अब तक का सबसे पूर्ण ज्ञात डायनासोर भ्रूण है, जिसका नाम ‘बेबी यिंगलियांग’ (Baby Yingliang) रखा गया है। यह अंडा करीब 7 इंच लंबा है, जबकि इसके अंदर मौजूद डायनासोर के बच्चे का जीवाश्म सिर से पूंछ तक करीब 11 इंच लंबा है। इस फॉसिल में ​​​​​​भ्रूण का सिर उसके शरीर के नीचे था। उसकी पीठ अंडे के आकार के मुताबिक मुड़ी हुई थी।

ये फॉसिल इतिहास में अब तक मिले डायनासोर के भ्रूणों में यह सबसे बेहतर है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर (Oviraptorosaur) प्रजाति का है। इस प्रजाति के दांत नहीं होते थे और ये चोंच और पंखों वाले डायनासोर होते थे। साइंस में हो रही तरक्की से ऐसा माना जा सकता है की वैज्ञानिक इस भ्रूण के जरिए फिर से डायनासोर को पैदा कर सकते हैं।

Exit mobile version