प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘इन्फिनिटी फोरम’ (Infinity Forum) का उद्घाटन किया। यह फिनटेक (FinTech) यानी की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पर एक लीडरशिप फोरम है। इस फोरम के पहले एडिशन में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और यूके भागीदार देश हैं। इस फोरम का मकसद दुनियाभर की बिजनेस और टेक्नोलॉजी की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाना है।
दो दिन तक चलने वाले इस फोरम में विश्व के 70 देश हिस्सा ले रहे हैं। यह समिट व्यापार और टेक्नोलॉजी में दुनिया के लीडिंग माइंडस को एक साथ लाएगा और चर्चा करेगा कि कैसे समावेशी विकास और बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा के लिए फिनटेक उद्योग द्वारा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का लाभ उठाया जा सकता है।
इस फोरम का आयोजन गिफ्ट सिटी और ब्लूमबर्ग के सहयोग से भारत सरकार के तत्वावधान में International Financial Services Centres Authority (IFSCA) द्वारा किया जा रहा है। इस बार इनफिनिटी फोरम का एजेंडा ‘बियॉन्ड’ (Beyond) विषय पर केंद्रित है।