Home International रणबीर और आलिया के बाद सामने आया अमिताभ बच्चन का ‘ब्रह्मास्त्र’ लुक

रणबीर और आलिया के बाद सामने आया अमिताभ बच्चन का ‘ब्रह्मास्त्र’ लुक

बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे फेवरेट जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसके बाद से लोगों को रणबीर और आलिया की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra ) का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के मेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ‘ब्रह्मास्त्र’ के महत्वपूर्ण किरदार रणबीर और आलिया का लुक पहले ही दर्शकों के बीच साझा कर चुके हैं। दर्शकों को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लुका का बेसब्री से इंतजार था। जिसे उन्होंने आज, गुरुवार 9 जून को साझा कर दिया है।

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा’ (Brahmastra Part 1 : Shiva) का ट्रेलर (Trailer) जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म के तीसरे कैरेक्टर यानी अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक जारी किया है। बिग बी (BigB) के इस अवतार को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अमिताभ के इस पोस्टर पर कमेंट कर फिल्म देखने की उत्सुकता को जाहिर कर रहे हैं।

आपको बता दें, रणबीर-आलिया स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने वाला है। जिसमें रणबीर आलिया और अमिताभ बच्चन का मुख्य किरदार दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार गुरु (Guru) का है। अयान मुखर्जी द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किए गए अमिताभ बच्चन के इस पोस्टर में अमिताभ का लोक दर्शकों को दंग कर देने वाला है। अमिताभ के इस लुक में अमिताभ सफेद दाढ़ी और बालों में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर दो जगह चोट के निशान दिख रहे हैं, जिससे खून निकल रहा है। उनके एक हाथ में तलवार भी है, जिसे उन्होंने पकड़ा हुआ है।

आपको बता दें पिछले दिनों अयान मुखर्जी ने अपने इस फिल्म का टीजर (Film Teaser) जारी किया था। जिसमें मौनी रॉय और रणबीर कपूर के बीच जंग होती दिख रही है। टीज़र में मौनी रॉय का अंदाज और लुक काफी क्रूर दिख रहा है।

स्टार स्टूडियोज (Star Studios), धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production), प्राइम फोकस (Prime Focus ),स्टार लाइट पिक्चर्स (Star Light Pictures) द्वारा निर्मित या फिर 9 सितंबर 2022 को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) मुख्य किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का स्पेशल अपीयरेंस भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version