Joe-Biden

कोरोना महामारी ने देश के साथ साथ पूरी दुनिया को तबाह कर रखा है। लोगों के जीवन के साथ साथ पूरी दुनिया की अर्थवयवस्था को भी इसने काफी प्रभावित किया है। इसी बीच देश में AIIMS के डॉक्टरों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई सारी चेतवनिया जारी की गयी थी। लेकिन अब देश में तीसरी लहर का खतरा बन कर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) मंडरा रहा है। जिसे लेकर राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर सरकार की बैठक शुरू हो चुकी है। इस वैरिएंट को लेकर सरकार एडवाइजरी भी जा रही कर रही है और लोगों को तीसरी लहर से सतर्क रहने को भी कह रही है। लेकिन अमेरिका ने नए वैरिएंट से खुद को बचने के लिए मास्टर स्ट्रोक फेका है। जिससे अमेरिका में इस वैरियंट का लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

इसी बीच अमेरिका के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एंथोनी फॉसी ने कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपडेट करते हुए यह जानकारी दी है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) कितना संक्रामक और कितना गंभीर है? इस वैरिएंट की क्या विशेषताएं हैं, ये लोगों के बीच कैसे फैल सकता है? यह सब सवालों को जानने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। डॉ. फॉसी ओमिक्रॉन (Omicron) पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपडेट करने के दौरान यह जानकारी दी। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। उनको अगर बूस्टर डोज भी लगता है तो यह कोरोना के खिलाफ सबसे बेहतर सुरक्षा होगी।

खुद को सबसे ताकतवर बताने वाला अमेरिका कोरोना की मार को बेहतर समझ रहा है क्योंकि हर सुविधा से लैस अमेरिका को कोरोना की मार सबसे जोर से लगी है। इसीलिए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से बचाव के लिए अमेरिका ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। अमेरिका ने इस वायरस से बचाव के लिए अफ्रीकी देशों से किसी भी तरह के ट्रैवल पर बैन लगाने की तैयारी की गयी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के एडमिनिस्ट्रेशन के सूत्रों ने बताया कि इसकी घोषणा सोमवार, 29 Dec को कर दी जाएगी।