इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रैंड एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्‍स (AMO Electric Bikes) ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्च कर दिया है। ये स्कूटर AMO जॉन्‍टी प्‍लस (AMO Jaunty Plus) है, जो कि बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करेगा और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में केवल चार घंटे का समय लेगा।

यह ई-बाइक 5 कलर वैरिएंट्स रेड-ब्‍लैक, ग्रे-ब्‍लैक, ब्‍लू-ब्‍लैक, व्‍हाइट-ब्‍लैक और येलो-ब्‍लैक में उपलब्ध है। यह मॉडल एक हाई परफॉरमेंस मोटर के साथ 60 V/40 Ah एडवांस्ड लिथियम बैटरी द्वारा संचालित है। इसमें एक क्रूज कंट्रोल स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS), एक एंटी-थेफ्ट अलार्म और मजबूत चेसिस भी होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूजर्स को टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, DRL लाइट्स और एक इंजन किल स्विच जैसे बेनिफिट्स भी मिलेगी।

बेहतर सुरक्षा और स्‍टाइल के कारण दूसरों से अलग जॉन्‍टी प्‍लस में एक मोबाइल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। इसमें फिक्‍स्‍ड और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्‍प होगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,10,460 रुपये (एक्‍स-शोरूम) है। यह तीन साल की वारंटी के साथ आती है। इस स्कूटर को 15 फरवरी से 140 डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp