Home Economy भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, ओगिल्वी...

भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, ओगिल्वी ने देविका बुलचंदानी को किया अपना नया सीईओ नियुक्त

दुनियाभर में कॉरपोरेट दिग्गजों के प्रमुख भारतीय मूल के सीईओ की एक लंबी लिस्ट में देविका बुलचंदानी (Devika Bulchandani) शामिल होने वाली नया चेहरा हैं। उन्हें एक ग्लोबल एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओगिल्वी (Ogilvy) के वैश्विक सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। बुलचंदानी, एंडी मेन का स्थान लेंगी, जिन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और साल के अंत तक एक सीनियर एडवाइजर के रूप में काम करेंगे। ओगिल्वी दुनिया के लीडिंग मार्केटिंग और कम्युनिकेशन ग्रुप WPP का हिस्सा है। देविका बुलचंदानी WPP की एक्जीक्यूटिव कमिटी में भी शामिल होंगी।

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि, “इस भूमिका में वह 93 देशों के 131 ऑफिस में क्रिएटिव नेटवर्क के व्यवसाय के सभी पहलुओं और इसके विज्ञापन, पब्लिक रिलेशन, एक्सपीरियंस, कंसल्टिंग और हेल्थ यूनिट्स का काम संभालेंगी। देविका ने हाल ही में ओगिल्वी नार्थ अमेरिका (Ogilvy North America) के ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में कार्य किया।”

10 साल की उम्र तक अमृतसर में जन्मीं और पली-बढ़ी, बुलचंदानी एक पंजाबी परिवार से हैं और उनके तीन भाई-बहन हैं। उन्होंने देहरादून में वेल्हम गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की, इसके बाद मुंबई में सेंट जेवियर्स में अंग्रेजी और मनोविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की। उन्होंने 1991 में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से संचार में मास्टर डिग्री हासिल की। दो साल बाद उन्होंने शादी कर ली और अमेरिका चली गई। ओगिल्वी में शामिल होने से पहले, बुलचंदानी ने एक अमेरिकी विज्ञापन एजेंसी मैककैन (McCann) में काम किया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version