ऐप्पल (Apple) ने आखिरकार अपनी लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज की घोषणा कर दी है। ऐप्पल ने इस साल का सबसे बड़ा धमाका करते हुए अपने Apple Far Out Event में iPhone 14 लॉन्च कर दिया है। इस आईफोन के चार वैरिएंट iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Plus पेश किए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नई Apple Watches और AirPods 2 भी लॉन्च किया है।
iPhone 14 क्रैश डिटेक्शन के साथ-साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ आता है। यह एक स्पेशल फीचर है जो लोगों को उन जगहों पर बचाव दल के साथ संवाद करने में मदद करेगी जहां कोई नेटवर्क नहीं है। Apple की iPhone 14 Pro सीरीज़ 9 सितंबर को शाम 5.30 बजे प्री-ऑर्डर के लिए खुलेगी और बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone 14- ऐप्पल आईफोन 14 में पहले की तरह नॉच मिलती रहेगी और आईफोन 13 जैसा डिजाइन दिया गया है। इसका डिस्प्ले साइज 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा के साथ दिया गया है और iOS 16 अपडेट के साथ नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। इस नए डिवाइस में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। आईफोन 14 के रियर पैनल पर दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। इसके कैमरे में 12MP का बेहतर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। आईफोन 14 की शुरुआती कीमत करीब 79,900 रुपये है।
iPhone 14 Plus- इसका डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है, जो सेरेमिक शील्ड सुरक्षा वाला सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसके बाकी फीचर्स आईफोन 14 जैसे ही हैं और दोनों में केवल चुनिंदा अंतर ही हैं। सभी नए आईफोन मॉडल्स 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आए हैं और यूजर्स को ई-सिम का आसान विकल्प दे रहे हैं। आईफोन 14 प्लस में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 12MP मेन सेंसर के अलावा दूसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए अब ऐपल का फोटॉनिक इंजन काम करेगा, जिससे फ्रंट और अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ दोगुनी और मेन कैमरा से 2.5 गुना बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलेगी। आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत करीब 89,900 रुपये है।
iPhone 14 Pro- आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ दिया गया है। नए फोन में ऐप्पल A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जिसे किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला सबसे तेज प्रोसेसर कहा जा रहा है। नए प्रो मॉडल्स में ऐप्पल ने नॉच हटाते हुए इसकी जगह एक पिल-शेप का कटआउट दिया है। आईफोन 14 प्रो में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 48MP कैमरा क्वॉड पिक्सल सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है। ऐक्शन वीडियो फीचर के साथ यूजर्स स्टेबल 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत करीब 1,29,900 रुपये है।
iPhone 14 Pro Max- आईफोन 14 प्रो मैक्स में 2000nits की पीक आउटडोर ब्राइटनेस वाला 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) के साथ यूजर्स अब बिना डिवाइस अनलॉक किए टाइम और दूसरी जरूरी जानकारी देख सकेंगे। यह डिवाइस ऐप्पल A16 चिपसेट के साथ आया है। इसमें यूजर्स को नया 2X टेलीफोटो विकल्प भी दिया गया है। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ बेहतर मैक्रो फोटोग्राफी की जा सकेगी और कंपनी ने फ्लैश हार्डवेयर में भी सुधार किए हैं। आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत करीब 1,39,900 रुपये है।