आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपने अपडेटेड बलेनो (Baleno) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये तक जाती है। 2022 मारुति सुजुकी बलेनो कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और अंदर और बाहर दोनों तरफ बहुत सारे अपडेट के साथ आती है। दिखने में ये कार पहले से काफी आकर्षक हो गई है।
इस कार के एक्सटीरियर पर नई बलेनो के फ्रंट में चौड़ा हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल दिया गया है। ग्रिल के नीचे एक ब्रश वाली सिल्वर स्ट्रिप है जो हेडलाइट तक फैली हुई है और कार को एक स्लीक लुक देती है। हेडलाइट्स को एक रैपराउंड डिज़ाइन दिया गया है। इस कार में नया थ्री-एलिमेंट एलईडी डीआरएल सिग्नेचर है, जबकि सभी रेंज में लाइटनिंग के लिए प्रोजेक्टर यूनिट लगाए जाएंगे।
इस बलेनो कार के नए मॉडल को बिल्कुल नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर बनाया है। इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, 9-इंच स्मार्टप्ले, प्रो प्लस सिस्टम के साथ ARKAMYS ट्यूनिंग दी गई है। इसमें इन-बिल्ट नेक्स्ट जेनरेशन ‘सुजुकी कनेक्ट टेलेमेटिक्स सिस्टम’ दिया गया है, जिसमें 40 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसके डैशबोर्ड को नए थ्री-लेयर डिज़ाइन के साथ अधिक स्टाइलिश दिखने के लिए बनाया गया है। डैशबोर्ड डिज़ाइन में ऊपर की तरफ काला रंग, बीच में सिल्वर लाइन और फिर निचले हिस्से में गहरे नीले रंग की फिनिशिंग है। ये कार पांच रंगों में उपलब्ध है।