Rabindranath Tagore

बांग्लादेश सरकार 8 मई को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर (Gurudev Rabindranath Tagore) की 161वीं जयंती मनाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्य कार्यक्रम कुश्तिया जिले के कुमारखली उपजा के शिलैदाहा स्थित रवीन्द्र कुठीबारी (Rabindra Kuthibari) में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसद अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी (Shirin Sharmin Chaudhury) होंगी।

इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन रवीन्द्र मेला, रवीन्द्र पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। बांग्लादेश शिल्पकला अकादमी (Bangladesh Shilpakala Academy) तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम और टैगोर की पेंटिंग की एक महीने तक चलने वाली प्रदर्शनी का आयोजन करेगी। इस कवि पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाया जाएगा।

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के इस वर्ष के उत्सव का थीम ‘मानवता का संकटऔर रवींद्रनाथ’ (Crisis of Humanity and Rabindranath) रखा गया है। यह जयंती संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के तत्वावधान में मनाई जाएगी। संस्कृति मंत्रालय और बांग्ला अकादमी, कवि की जयंती के अवसर पर पोस्टर छापेगी। इस अवसर पर देश के सभी शिक्षण संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम, चर्चा सभा, निबंध व पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे।

Join Telegram

Whatsapp