massive fire

बिहार के मजदूरों को लेकर आये दिन बुरी खबर सामने आ रही है। जिसमें दूर राज्य में काम के दौरान बिहारी मजदूरों की मौत हो जा रही है। ऐसी ही 2 खबर फिर सामने आई है। जिसमें वाराणसी और आंध्रप्रदेश में भीषण आग लगने से बिहारी मजदूरों की मौत हो गयी है। तो वहीं कई घायल हो गए हैं। बता दें, वाराणसी में गुरुवार, 14 अप्रैल को एक साड़ी कारखाने में भीषण विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं। जो बिहार के अररिया के रहने वाले थे। इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।

उधर आंध्रप्रदेश में भी बॉयलर फटने से बिहारी मजदूरों की जान चली गयी है। आंध्र प्रदेश में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 4 लोगों की पहचान बिहार के निवासियों के तौर पर हुई है। ये हादसा राज्य के एलुरू जिले में बुधवार, 13 अप्रैल की देर रात तब हुआ जब फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल का रिसाव हो गया और उसमें आग पकड़ गया।

वहीं वाराणसी में हुआ घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के अशफाक नगर में घनी आबादी के बीच स्थित एक मकान के कमरे में शॉर्ट सर्किट से हुई। बंद कमरे में चारों जिंदा लोग ही झुलसकर मर गए। जिसमें बिहार के पिता आरिफ अहमद और पुत्र मोहम्मद शाबान साड़ी की पैकेजिंग का काम करते थे। यहां किराए का कमरा लेकर साड़ियों की पैकेजिंग करते थे। गुरुवार दोपहर भी साड़ी की पैकेजिंग कर रहे थे।

वाराणसी में हुए घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा निधि से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख राहत राशि देने का निर्देश दिया है। वहीं आंध्रप्रदेश में हुए घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतकों को 2-2 लाख राहत राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50,000 देने की घोषणा देने की बात कही है।

Join Telegram

Whatsapp