Home International ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस महीने भारत दौरे पर आएंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस महीने भारत दौरे पर आएंगे

Britain-Primeminister-India-visit

अप्रैल के आखिर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर आएंगे। बोरिस जॉनसन की इस यात्रा का एक अहम मकसद चीन पर नजर रखना भी है। आपको बता दें कि भारत ने अपने 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।

पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा ईयू से अलग होने के बाद

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद बोरिस जॉनसन की यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी। पीएम जॉनसन के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद अब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता है।

नजर चीन पर होगी

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन का मकसद लोकतांत्रिक ताकत के साथ चीन से निपटने का भी है। बीते कुछ वक्त में हॉन्ग कॉन्ग, कोरोना महामारी और ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क में चीन की कंपनी Huawei को सक्रिय भूमिका न मिलने जैसे मुद्दों को लेकर बीजिंग और ब्रिटेन के बीच संबंधों में तनाव किसी से छिपा नहीं है।

पीएम मोदी को दिया था जी-7 के लिए न्योता

पिछले महीने ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के कोर्नवाल क्षेत्र में जून में होने वाले जी 7 सम्मेलन में शरीक होने का न्योता भी दिया है। जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में अतिथि राष्ट्र के रूप में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित किया है।

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं देते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा था, ‘मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री मोदी और मैंने किया है।’ उन्होंने कहा था, ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं के कारण मुझे लंदन में ही रुकना पड़ा।’

Report by- Manisha

Exit mobile version