ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी कैरी (Carrie) ने एक बेटी को जन्म दिया है। यह दंपति की दूसरी संतान है। ये बच्ची स्वस्थ है। हालाँकि, अभी तक इस बच्ची का नाम नहीं रखा गया है। इससे पहले अप्रैल 2020 में इस दंपति को एक बीटा भी हुआ था, जिसका नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन (Wilfred Lawrie Nicholas Johnson) है।
जॉनसन ने जुलाई में घोषणा की थी कि वे दिसंबर में दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। 57 वर्षीय बोरिस ने 33 साला की कैरी से शादी की थी। इस साल 29 मई को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल (Westminster Cathedral) में एक गुप्त समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। शादी समारोह में सिर्फ 30 मेहमानों ने हिस्सा लिया था।
जॉनसन को पहले की अपनी शादियों से भी छह बच्चे हैं। जॉनसन के चार बच्चे उनकी पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर (Marina Wheeler) के साथ हैं और पांचवीं, एक बेटी, एक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का परिणाम है। इसके साथ ही छठा बच्चा कैरी से हुआ। कैरी से पहले बोरिस की दो बार शादी हो चुकी है। हालाँकि, उनकी पहली पत्नी एलिग्रा मोस्टीन (Allegra Mostyn) से उन्हें कोई संतान नहीं हुई है।