Home International 5 से 11 साल के बच्चों को अमेरिका में लगेगी वैक्सीन, फाइजर...

5 से 11 साल के बच्चों को अमेरिका में लगेगी वैक्सीन, फाइजर के टीके को मंजूरी

दूसरी लहर के भयंकर कहर के बाद तीसरी लहार को देखते हुए बच्चों के लिए वैक्सीन कितनी जरुरी हो गयी है ये सभी को पता है। इसी लिए दुनियाभर की फार्मा कंपनियां बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने में लगी है। लेकिन अब अमेरिका की तरफ से एक खुसखबरी सामने आ रही है कि वहां के 5- 11 साल के बच्चो के लिए एक वैक्सीन को मंजूरी दे दी गयी है। जी हां, बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहे दुनियाभर के माता-पिता के लिए खुशखबरी की बात है। अमेरिका में अब लाखों बच्चों का टीकाकरण जल्द शुरू हो जायेगा।

अमेरिका में आज 5-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर (Pfizer) के टीके को मंजूरी दे दी है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 30 ऑक्टूबर को 5-11 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए Pfizer के टीके को Emergency Use की मंजूरी दे दी थी। Emergency Use की मंजूरी के बाद इसकी समीक्षा की गई। फिर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (Center For Disease Control) ने Official तौर पर इस टीके की मंजूरी दे दी।

White House के एक बयान में कहा गया कि इससे अपने बच्चों को लेकर माता-पिता की चिंता खत्म होगी और बच्चों में वायरस फैलने की आशंका कम होगी। साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि हम कोरोना के किलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका ने पहले ही हर बच्चे के लिए पर्याप्त टीके की आपूर्ति हासिल कर ली है। बच्चों को वैक्सीन लगाने का यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में तेजी से आगे बढ़ेगा और 8 नवंबर से पूरी तरह से चालू हो जाएगा।

आपको बता दें कि 11 साल से ऊपर के बच्चों को अमेरिका में पहले से ही वैक्सीन लग रही है। 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 78 प्रतिशत से अधिक अमेरिकियों ने कम से कम एक शॉट प्राप्त किया है, जिसमें लाखों किशोर शामिल हैं और यह वैक्सीन अब तक प्रभावी पाई गई है।

Exit mobile version