daler mehndi

‘मेटावर्स’ (Metaverse) तकनीक की नई खोज है। मेटावर्स या वर्चुअल दुनिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसी के साथ पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, दलेर मेहंदी ‘मेटावर्स’ में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय गायक बन गए हैं। उन्होंने भारत का पहला मेटावर्स कॉन्सर्ट रिपब्लिक डे के मौके पर ऑर्गेनाइज किया था।

उन्होंने Party Nite में परफॉर्म किया था। बता दें कि Party Nite भारत का पहला मेटावर्स स्पेस है, जहाँ यूजर्स अवतार बना सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और NFTs कमा सकते हैं। यह एक ‘डिजिटल पैरलल यूनिवर्स’ है, जो ब्लॉकचेन से चलता है। इससे पहले, मेटावर्स ने ट्रैविस स्कॉट, जस्टिन बीबर, मार्शमेलो और अन्य पॉप कलाकार प्रोग्राम कर चुके हैं।

मेटावर्स एक वर्चुअल नेटवर्क है जहां पर लोगों को एक-दूसरे के साथ इंटरएक्ट करने का मौका मिलता है। इस महीने, टी-सीरीज़ (T-series) ने हंगामा टीवी (Hungama TV) के साथ साझेदारी में मेटावर्स की दुनिया में भी कदम रखा। भारत में मेटावर्स तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि देश में कई मेटावर्स स्टार्टअप आ रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp