सलमान खान (Salman khan) द्वारा गाया गया नया गाना ‘डांस विद मी’ (Dance with me) रिलीज हो चुका है। गाने के बोल हैं- मम्मी, कम डांस विद मी… मामा कम डांस विद मी…। इस गाने को सलमान खान ने खुद अपनी आवाज दी है। साजिद खान (Sajid Khan) ने इस गाने को कंपोज किया है। इस गाने की वीडियो में सलमान खान के परिवार के सभी सदस्य और इंडस्ट्री के सभी लोग दिख रहे हैं।
4 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो का काफी हिस्सा सलमान खान के पर्सनल एलबम से लिया गया है। छोटी-छोटी क्लिप्स की मदद से बनाए गए इस सॉन्ग में सलमान खान के शानदार पलों की झलक देखने को मिल रही है, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सलमान ने इस गाने को बिलकुल मस्ती भरे मूड में गाया है औऱ ये काफी खूबसूरत बन पड़ा है।
सलमान हमेशा की तरह गाने में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। इस गाने में सलमान खान ने अपने माता पिता, भाई बहन, दोस्त और अन्य रिश्तेदारों के साथ साथ इंडस्ट्री में अपने कलीग्स तक के साथ ठुमके लगाने के लम्हों को पिरो दिया है। शाहरुख आमिर से लेकर धर्मेंद्र और माधुरी और कैटरीना यूलिया वंतूर तक इस गाने में सलमान खान के साथ नाचते लम्हों में देखे जा सकते हैं।