व्यपार के लिए मशहूर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर किसे याद नहीं होगा। न्यूयॉर्क की ये गगनचुंबी इमारत आज भी दुनिया की बेस्ट बिज़नेस डेस्टिनेशन है। 9/11 हमले में आतंक की भेंट चढ़ने के इतने साल बाद भी उसी जगह पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की नई इमारत, काम करने के लिए खोल दी गई है, जो की जोखिम से बाहर निकलने के बाद सफलता पाने का बेस्ट एक्साम्प्ल है। अब यही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का सौगात भारत को भी मिलने वाला है। दरअसल, न्यू यार्क की तर्ज पर जल्द ही दिल्ली में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनने जा रहा है। इसका औपचारिक निर्माण भी शुरू हो चूका है।
दक्षिण दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत बनने वाली है। दिल्ली के सबसे बड़े और आलीशान बिज़नेस कॉम्पलेक्स को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एसोसिएशन से भी मंजूरी मिल चुकी है। यह विशाल इमारत 25 एकड़ में फैली होगी। यह प्रोजेक्ट, 12 टावरों के साथ डिजाइन होगी, जिसे बिज़नेस की ज़रूरतों के हिसाब से बनाया जायेगा। इन हर 12 टावरों में दस फ्लोर होंगे। इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को बनाने के लिए आधारशिला साल 2018 में वाईस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू द्वारा राखी गयी थी। इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को बतौर इसी नाम से पुकारने के लिए बाकायदा न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एजेंसी से लाइसेंस लिया गया है।
जिस नौरोजी नगर में ये वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बन रहा है, वहां पहले सरकारी कॉलोनी थी, लेकिन 2016 में नौरोजी नगर, नेताजी नगर और सरोजनी नगर मिलाकर 110 एकड़ में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास का काम शुरू हुआ। NBCC यानी की नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन द्वारा बन रहे इस प्रोजेक्ट में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लगभग पूरा हो चूका है। इस टॉवर में Conference, Seminar Halls, Auditorium, Restaurant जैसी फैसिलिटीज भी दी जाएँगी। NBCC को इस प्रोजेक्ट से काफी फायदा होने वाला है और फिर उन पैसों से दिल्ली के दूसरे एरिया को भी रिडेवेलप किया जायेगा।
हालाँकि ये सेंटर 2020 में ही बनकर तैयार होने वाला था, लेकिन इस महामारी के कारण आई देरी ने इसकी ड्यूरेशन बढ़ा दी है। इस सेंटर के बन जाने से लगभग 50 हज़ार से ज़्यादा नए जॉब क्रिएट होंगे और पूरे एरिया में कमर्शियल एक्टिविटी बढ़ेगी जिससे डायरेक्टली और इनडायरेक्टली लाखों लोगों को फायदा होगा। अगर ये वर्ल्ड ट्रेड सेंटर डेवलप हो जाता है तो बिजनेस करने वाले व्यापारी, बिना किसी दिक्कत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापारियों के साथ डील कर सकेंगे।