Home International देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने खुलकर किया यूक्रेन का समर्थन, विडियो शेयर...

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने खुलकर किया यूक्रेन का समर्थन, विडियो शेयर कर बोलीं

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच पूरी दुनिया इस युद्ध में 2 खेमों में बंट गई है। बॉलिवुड ऐक्टर्स भी मानवता के नाते इस युद्ध को तुरंत रोके जाने की अपील कर रहे हैं। अब बॉलिवुड की इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) खुलकर यूक्रेन को सपॉर्ट कर रही हैं।

प्रियंका ने पूरी दुनिया के लीडर्स से वीडियो शेयर कर यूक्रेन युद्ध के कारण विस्थापित होने वाले बच्चों की मदद करने की अपील की है। प्रियंका ने वीडियो के शुरू में कहा, वर्ल्ड लीडर्स, यह आपसे डायरेक्ट अपील है। हम चाहते हैं कि आप मानवीय और शरणार्थी संकट का समर्थन करने के लिए काम कर रहे एक्टिविस्ट और एडवोकेट्स की पुकार का जवाब दें, जिसे हम ईस्टर्न यूरोप में हर दिन देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप यूक्रेन और दुनिया भर से विस्थापित लोगों की मदद के लिए तत्काल कार्रवाई करें।”

प्रियंका ने आगे कहा, ” दो मिलियन बच्चों को पड़ोसी देशों में सुरक्षा की तलाश में सब कुछ पीछे छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है। साथ में 25 लाख बच्चों को यूक्रेन के अंदर अपना घर और शहर छोड़ कर किसी दूसरी जगह जाना पड़ा है। यह बच्चों का सबसे तेज बड़े पैमाने पर डिस्प्लेसमेंट में से एक है। विश्व युद्ध 2 के बाद से, ये नंबर्स चौंका देने वाले हैं। इतने सारे यंगस्टर्स इसकी वजह से ट्रॉमा में हैं और वो इसे कभी नहीं भुला पाएंगे। इतना सब देखने के बाद, इनमें से कोई भी बच्चा फिर कभी पहले जैसा नहीं रहेगा।”

प्रियंका ने आखिरी में कहा, “तो यूके, जर्मनी, जापान, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया के लीडर्स जब आप यह डिसाइड करने के लिए मिलते हैं कि आप मानवीय सहायता के लिए कितना धन देंगे, तब क्या आप हर जगह शरणार्थियों के लिए खड़े होंगे? क्या आप उन अरबों का योगदान देंगे जिनकी उन्हें आवश्यकता है? मैं इस वीडियो को देखने वाले सभी लोगों से इस बात को बढ़ावा देने के लिए कह रही हूं। ये या फिर खुद का एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट करें, जिससे की हमारे लीडर्स को पता चले कि हमें और दुनिया को रिफ्यूजियों को सपोर्ट करने की जरुरत है। यह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है, जो हमने इंसान के रूप में देखा है।”

प्रियंका ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “वर्ल्ड लीडर्स, हम चाहते हैं कि आप दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए खड़े हों ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें वह समर्थन मिले जिसकी उन्हें अभी जरुरत है। हम केवल खड़े होकर नहीं देख सकते हैं। इसे चलते हुए काफी समय हो गया है!”

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version