आज सुबह की सबसे बड़ी ख़बर जो हर जगह छाई हुई है वो हैं अमेरिका में तोड़-फोड़. ख़बरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उटपटांग हरकत के कारण अमेरिका में कोहराम मच गया है. डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ मचाया हैं. बता दें हिंसा करने वाले लोगो की इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. वोहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाशिंगटन के मेयर ने कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. खबर ये आ रही हैं कि हंगामे के दौरान हुई हिंसा में गोली लगने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. यह हंगामा ऐसे समय में हुआ जब यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दिया जाना था.
ट्रम्प के समर्थकों द्वारा हुए हमलें के बाद ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को 12 और इंस्टाग्राम ने 24 घंटों के लिए सस्पेंड कर दिया है. जिसका मतलब है कि ट्रंप फिलहाल कोई नया पोस्ट नहीं डाल पाएंगे. वोहीं दुसरी तरफ़ अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने ट्वीट किया और हमला करने वालों को देशभक्त जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गईं. हालाँकि आलोचना के बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और अब इसको लेकर सफाई दी है.
अपने किये हुए ट्वीट से ट्रोल होने के बाद इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने एक और ट्वीट किया था, ‘अमेरिकी देशभक्तों (American Patriots)- सुरक्षा का किसी भी तरह उल्लंघन या हमारे कानून के प्रति अनादर को स्वीकार नहीं किया जाएगा. हिंसा तुरंत बंद करनी होगी. कृपया शांति बनाए रखें.’