Home International DysonZone: आ गया अनोखा हेडफोन जो करेगा हवा को साफ़

DysonZone: आ गया अनोखा हेडफोन जो करेगा हवा को साफ़

इस टेक्नोलॉजी वाले दुनिया में हर दिन कोई न कोई नया मोबाइल फ़ोन, हेडफ़ोन, स्मार्टवॉच जैसे गैजेट लॉन्च होते रहती है। आलम तो ये है की अगर आज कोई गैजेट लॉन्च हुई है तो कल उसकी टक्कर का दूसरा कोई डिवाइस लांच हो जाता है। इस इनोवेशन की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ब्रिटिश टेक्नोलॉजी कंपनी डायसन ने एक हेडफ़ोन लांच किया है। ये हेडफ़ोन कोई ऐसा वैसा हेडफोन नहीं है, बल्कि एयर पॉलुशन को फ़िल्टर करने वाला हेडफोन है।

टेक जायंट डायसन (Dyson) ने ‘डायसन ज़ोन’ (DysonZone) नाम का अपना एक नया हेडफोन लांच किया है, जो हेडफोन के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है। इस अपग्रेडेड डिवाइस की खासियत ये है कि इसमें एक कांटेक्ट-फ्री वाइजर है जो नाक और मुंह को कवर करता है और धूल, पॉलेन, बैक्टीरिया और यहां तक कि शहर की हार्मफुल गैसों को भी ट्रैप करता है। ये कंपनी एयर के साथ-साथ नॉइज़ पॉलुशन से निपटने की भी योजना बना रही है।

इस हेडफोन में वाइजर है, जिसमें चार एयर प्यूरीफिकेशन मोड है। ये लो, मीडियम, हाई और ऑटो है। इस हेडफोन के हर एक इयरकप में एक-एक कंप्रेसर है। ये कंप्रेसर घूमकर ताजी हवा को खींचती है। फिर ये हवा, पोटेशियम से भरपूर कार्बन परत से बने डबल-लेयर्ड फिल्टर से होकर गुजरती है, जो शहर के गैस पॉल्यूटेंट्स को ट्रैप करती है। ये प्यूरीफायिड एयर, मेश फिल्टर के दूसरी तरफ से बाहर निकलती है। फिर ये हवा, वाइजर के भीतरी किनारों से मुंह और नाक तक स्ट्रीम होती है, जिससे सांस लिया जाता है और जिसे डायसन स्वच्छ हवा का “बुलबुला” कहती है।

तो चाहे आप दौड़ रहे हों या बस इत्मीनान से टहल रहे हों, इसमें मौजूद ऑटोमेटेड सेटिंग एयरफ्लो को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर लेगी। इसके लिए ये हेडफ़ोन, एक्सेलेरोमीटर का यूज करती है। डायसन ज़ोन 99 प्रतिशत तक पार्टिकल पॉलुशन को फ़िल्टर कर सकता है। हालाँकि ये फ़िल्टर फिर से यूज नहीं किया जा सकता और इसे लगभग एक साल बाद बदलना होगा।

इस हेडफोन को बनाने में लगभग 6 साल का समय लगा। 2016 में इस डिवाइस को बनाने के लिए बातचीत शुरू हुई। फिर दुनियाभर के शहरों में एयर पॉलुशन के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और शुरुआती आइडियाज और कॉन्सेप्ट्स को ज़मीनी स्तर पर तैयार किया गया। 2017 में बीजिंग में यूजर ट्रायल से इस हेडफ़ोन का आगे विकास किया गया और फिर एक्टिव नॉइज़ कैंसिलिंग ऑडियो और पर्सनल प्यूरीफिकेशन के कांसेप्ट को कंबाइन करके इस हेडफ़ोन का इंटीग्रेटेड आईडिया पेश किया गया। 2018 में यूजेबिलिटी टेस्टिंग से ये पता चलता है कि इयरकप में लगे फिल्टर ऑप्टीमल प्रोडक्ट परफॉरमेंस सुनिश्चित करने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। 2019 में इसे बनने का काम जारी रहा और डेली यूज के लिए आराम का परफेक्ट लेवल खोजने के लिए विभिन्न चेहरे और सिर के आकार को एनालाइज किया गया। 2020 में इंजीनियरों ने डिजाइन को ठीक करना जारी रखा जिसमें वजन को ध्यान से कैलिब्रेट किया गया और इंटरनल कंपोनेंट्स को ठीक से रिफाइन किया गया। 2021 में काम कर रहे फिल्ट्रेशन सिस्टम को बहुत छोटी सी जगह में फिट करने की जटिलता को दूर करने के काम को आगे बढ़ाया गया। इसके आकार को कम करते हुए अच्छा परफॉरमेंस प्रोवाइड करने के लिए टेक्नोलॉजी को फिर से तैयार किया गया। 2022 में ये प्रोडक्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया।

डायसन ने अबतक सिर्फ हेडफ़ोन ही नहीं बनाया है, बल्कि वैक्यूम क्लीनर, एयर प्यूरीफायर और हेयर स्टाइलिंग टूल्स के साथ भी एक पहचान बनाई है। डायसन ज़ोन निश्चित रूप से डायसन के सबसे अनोखे प्रोडक्ट्स में से एक है जिसे हम इस साल देखेंगे। COVID-19 महामारी के कारण पिछले दो सालों में मास्क पहनना काफी आम बात हो गयी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की कस्टमर्स इस प्रोडक्ट को किस तरह से अपनाते हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version