BREAKING-NEWS

अफगानिस्तान में आये भूकंप ने सभी को हिला कर रख दिया है। 6.1 की तीव्रता से आए भूकंप में पक्तिका और खोस्त प्रांतों में कम से कम 255 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए। हताहतों की संख्या सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी प्रांत पक्तिका प्रांत के चार जिलों में हुई। इस भूकंप से क्षेत्र में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पक्तिका में जमीन खिसक गई है।

अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्‍तान के खोस्‍त शहर से 44 किमी दूर था। इस बीच, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने कहा कि झटका पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में लगभग 119 मिलियन लोगों द्वारा लगभग 500 किमी की दूरी पर महसूस किया गया।

पाकिस्तान मीडिया ने इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में हल्के तीव्रता के भूकंप की सूचना दी। ये झटके लाहौर, मुल्तान, क्वेटा और पाकिस्तान के कई अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि पाकिस्तान में आए भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इसके अलावा देर रात मलेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.1 रही।

Join Telegram

Join Whatsapp