दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अब बिक गई है। इसे दुनिया के अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। वह अब ट्विटर के मालिक हैं। एक सप्ताह से अधिक समय तक मूल्यांकन करने के बाद ट्विटर ने मस्क के अरबों डॉलर के सौदे को स्वीकार कर लिया है। मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी। अब मस्क ने ट्विटर का 100% स्टेक हासिल कर लिया है।
शुरुआत में, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और बोर्ड कुछ हद तक मस्क के अधिग्रहण के खिलाफ थे, लेकिन यह बताया गया है कि शेयरधारकों के दबाव ने उन्हें मस्क के पक्ष में निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 54.20 डॉलर्स प्रति शेयर की दर से कंपनी खरीदी है। वो चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट एनहैंसमेंट और नए फीचर्स के साथ अब तक का सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाए।
पिछले कुछ दिनों से लगातार एलॉन मस्क के ऑफ़र पर ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी। मस्क ट्विटर को खरीदने का विचार कर रहे थें। मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है।