Home International दूसरी बार फ्रांस की कमान संभालेंगें इमैनुएल मैक्रों, जीता राष्ट्रपति चुनाव

दूसरी बार फ्रांस की कमान संभालेंगें इमैनुएल मैक्रों, जीता राष्ट्रपति चुनाव

फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हुई है। मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। मैक्रॉन को पांच और वर्षों के लिए चुना गया है। वह दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बनेंगे। मैक्रों ने देश की धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन (Marine Le Pen) को हराया है। मैक्रों को जहां 58.55% वोट मिले वहीं पेन को सिर्फ 41.5% ही वोट मिले।

फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों को बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई। मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं।”

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को ऐसे समय में सहयोगी दलों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है जब यूरोप दशकों में अपने सबसे खराब युद्धों में से एक का सामना कर रहा है। सीधे शब्दों में कहें, तो यह दर्शाता है कि देश अपना रास्ता नहीं बदलेगा, जबकि यूरोपीय संघ और नाटो यूक्रेन की आक्रामकता के लिए रूस को दंडित करने के उपाय कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version