patna-high-court

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार हर दिन राज्य में पाबंधियां बढ़ा रही है। इसी कर्म में अब पटना हाईकोर्ट में मंगलवार, 4 जनवरी से आमने-सामने की सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। अब अगले आदेश आने तक हाई कोर्ट की सुनवाई अब वर्चुअल यानी ऑनलाइन मोड में होगी। राज्य की राजधानी पटना में सबसे अधिक कोरोना केस बढ़ रहे हैं। हाईकोर्ट के जज सहित कई माननीय संक्रमित पाए गए हैं।

जिसके बाद अब सरकार और सतर्क हो रही है और हाईकोर्ट प्रशासन ने यह निर्णय लेते हुए कोर्ट को वर्चुअल चलने का फैसला किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। ऑनलाइन सुनवाई के लिए हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से संबंधित अधिवक्ता को लिंक भेजा जाएगा। निश्चित समय पर जुड़कर अधिवक्ता सुनवाई में भाग ले सकते हैं। कोरोना मामलों से संबंधित सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने भी वर्चुअल मोड में सुनवाई की बात कही थी।

बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले (आरसी 47ए/96) की सुनवाई कर रहे CBI के विशेष न्यायाधीश एसके शशि भी कोरोना पॉसिटिव पाए गये है। जिस कारण सुनवाई को कुछ दिनों के लिए टाला गया था। कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए अगली तारीख छह जनवरी निर्धारित की है। बता दें कि दस दिनों के अवकाश के बाद तीन जनवरी को कोर्ट खुला। चारा घोटाले के मामले की सुनवाई की तारीख भी तीन जनवरी निर्धारित थी। 6 जनवरी तक अगर जज की तबीअत तक हो जाती है तो सुनवाई होगी।चारा घोटाले में बहस अंतिम चरण में है।