Facial Recognition

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में अपना नाम बदलकर मेटा (Meta) कर लिया है। इसके बाद अब फेसबुक ने एक नया ऐलान किया है। दरअसल, अब फेसबुक फेसियल रिकोग्निशन (Facial Recognition) सिस्टम को बंद करने वाली है और एक अरब से भी ज्यादा लोगों के फेसप्रिंट मिटाने वाली है। कंपनी ने यह कदम दुनिया भर में फेसियल रिकोग्निशऩ तकनीक के गलत इस्तेमाल को लेकर बढ़ती चिंता के मद्देनजर उठाया है।

ये फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम फ़ोटो और वीडियो में ऑटोमेटिक रूप से यूजर्स की पहचान करता है। फेसबुक ने कहा कि उसका ऑटोमेटिक ऑल्ट टेक्स्ट टूल, जो दृष्टिबाधित लोगों के लिए इमेज डिस्क्रिप्शन बनाता है। ये अब फेसियल रिकोग्निशन को हटाने के बाद फोटोज में पहचाने गए लोगों के नाम शामिल नहीं करेगा। यह कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि कुछ सेवाओं के लिए इसके बाद भी यह टेक्नोलॉजी जारी रहेगी।

कंपनी का फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर लंबे समय से जांच का विषय रहा है। अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (U.S. Federal Trade Commission) ने 2019 में गोपनीयता की शिकायतों को निपटाने के लिए फेसबुक पर $ 5 बिलियन का जुर्माना लगाने पर इसे चिंताओं में शामिल किया। इन आलोचनाओं का सामना करने के कारण फेसबुक ने ऐसा फैसला लिया।