लॉन्ग ड्राइव पर अपने दोस्तों या अपने किसी करीबी के साथ जाना किसे नहीं पसंद। लेकिन अगर इस लोग ड्राइव के दौरान गाड़ी के टायरों का हवा कम हो जाये तो ? फिर उस लोग ड्राइव का मज़्ज़ा किरकिरा हो जाता है। और आपको पेट्रोल पंप या गैरेज खोजना पड़ता है। लेकिन अगर आपको ऐसा कोई डिवाइस मिल जाये जिसे आप अपने साथ पॉकेट में लेकर ट्रेवल कर सकते हो। और जब भी आपके कार, बाइक या फिर साइकिल से सफर के दौरान टायर में हवा कम पड़ जाये तो आप उस पॉकेक्ट फ्रेंडली डिवाइस से अपने वाहन के टायरों में हवा भर सकते हैं।
आपके लॉन्ग ड्राइव का मजा किरकिरा न हो इसके लिए मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने एक इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर 1एस (Portable Electric Air Compressor 1S) लॉन्च किया है। इस एयर कम्प्रेसर की मदद से आप अपने बाइक या कार के टायरों में खुद ही हवा भर सकते हैं। Mi Air Compressor की खास बात ये है कि ये पॉकेक्ट फ्रेंडली है यानी इसका साइज आपके पॉकेट में पॉकेट में आ जायेगा।
इस डिवाइस को आप अपने जेब में आसानी से रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। Xiaomi के इस एयर कम्प्रेशर में 5 मोड दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप कार, बाइक, साइकिल या फुटबॉल में आसानी से हवा भर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर, एक बैटरी से चलता है। जिसे चार्ज कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Xiaomi के इस एयर कंप्रेसर की कीमत 2,999 रुपये रखी है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। Xiaomi का यह डिवाइस 45.5 प्रतिशत तक अधिक इनफ्लेशन परफॉर्मेंस (फुलाने की ताकत) देता है। इससे आप टायर की हवा का प्रेशर भी माप सकते हैं। इसमें डॉट मैट्रिक्स डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो हवा के प्रेशर की मात्रा को भी बताता है। इसमें लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह कंप्रेसर किसी भी टायर को 0 से 150 पीएसआई की रेंज में फुला सकता है। इसे चार्ज करने के लिए किसी चार्जर की जरूरत नहीं है। आप इसे एक माइक्रो यूएसबी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।