फोर्ब्स (Forbes) ने दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 219 बिलियन डॉलर के साथ टॉप पर टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) पहले स्थान पर हैं। वहीं, भारत की अगर बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। इनकी कुल संपत्ति 90.7 बिलियन डॉलर है।
अंबानी की कुल संपत्ति पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7 फीसदी बढ़ी है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, HCL टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन शिव नादर (Shiv Nadar) ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उनकी कुल संपत्ति 28.7 बिलियन डॉलर है।
भारत के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट
- मुकेश अंबानी- 90.7 बिलियन डॉलर
- गौतम अडानी- 90 बिलियन डॉलर
- शिव नादर- 28.7 बिलियन डॉलर
- साइरस पूनावाला- 24.3 बिलियन डॉलर
- राधाकिशन दमानी- 20 बिलियन डॉलर
- लक्ष्मी मित्तल- 17.9 बिलियन डॉलर
- सावित्री जिंदल- 17.7 बिलियन डॉलर
- कुमार मंगलम बिड़ला- 16.5 बिलियन डॉलर
- दिलीप सांघवी- 15.6 बिलियन डॉलर
- उदय कोटक- 14.3 बिलियन डॉलर