Jack Dorsey

ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स (Board Of Directors) के पद से इस्तीफा दे दिया है। डोर्सी के ट्विटर बोर्ड से बाहर होने के पीछे का कारण चौंकाने वाला नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि डोर्सी को सीईओ के रूप में पद छोड़ने के दिन से बोर्ड छोड़ना तय था। जब वह चले गए, तो कंपनी ने एक घोषणा की थी कि वह ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बने रहेंगे “जब तक कि उनका कार्यकाल 2022 की शेयरधारकों की बैठक में समाप्त नहीं हो जाता।”

डोर्सी वर्तमान में फाइनेंसियल पेमेंट प्लेटफॉर्म ब्लॉक (Block) का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था। डोर्सी ने मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के सीईओ के रूप में लौटने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने कंपनी छोड़ने के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह माना जाता है कि ट्विटर बोर्ड 2020 में उनकी जगह लेने की कोशिश कर रहा है, जिसमें इनोवेशन की कमी और विभाजित ध्यान का हवाला दिया गया है।

डोर्सी के बाहर निकलने के बाद, ट्विटर सीटीओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को कंपनी का सीईओ बनाया गया था। डोर्सी ने कर्मचारियों को भेजे अपने एग्जिट ईमेल में अग्रवाल की जमकर तारीफ की थी। फिलहाल ट्विटर का भविष्य खतरे में है। टेस्ला के वर्तमान सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk), जो ट्विटर पर कब्जा करने की प्रक्रिया में थे, ने 17 मई को घोषणा की थी कि वह इस सौदे को तब तक रोक रहे हैं जब तक कि ट्विटर अपने दावे को साबित नहीं कर देता कि नकली और स्पैम खाते ट्विटर यूजर्स के 5 प्रतिशत से कम खाते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp