अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कैमरा पर एक पत्रकार को “स्टुपिड सन ऑफ अ बिच” कहते हुए पकड़े गए हैं। सोमवार 24 जनवरी को ऐसा उस समय हुआ, जब व्हाइट हाउस में आयोजित एक फोटो ऑप के बाद सभी पत्रकार बस जा ही रहे थे। तभी फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने जाते जाते बाइडेन से महंगाई पर एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब राष्ट्रपति ने कटाक्ष में दिया और उसके बाद दबी आवाज में पत्रकार को गाली भी दे दी।
दरअसल ये रिकॉर्डिंग तब की है जब फोटो सेशन के बाद फॉक्स न्यूज के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई का बढ़ना एक राजनीतिक दायित्व है? वहीं इस सवाल का जवाब देने के बाद शायद बाइडेन भूल गए कि माइक्रोफोन अभी भी चालू है और वो धीरे से पत्रकार के प्रति अभद्र शब्द का इस्तेमाल कर बोले, ‘सन ऑफ बिच’। हालांकि उस समय कैमरा हैंडल कर रहे पूल रिपोर्टर का कहना है कि हॉल में बहुत शोर होने के कारण उन्हें उस वक्त ये सुनाई नहीं दे पाया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे सुना।
पिछले सप्ताह भी बाइडन ने इसी तरह का गुस्सा फाक्स न्यूज की एक महिला पत्रकार पर भी दिखाया था। उस वक्त इस महिला पत्रकार ने उनसे रूस से जुड़ा सवाल पूछा था। उसका सवाल था कि बाइडन क्या इस बात की इंतजार कर रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली चाल चल दें। इसके जवाब में बाइडन ने कहा था कि क्या बकवास सवाल है।