flying-taxi

इस भीड़-भाड़ वाली लाइफ में सही टाइम पे अपने काम पर पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है, कभी बस छूट जाती है तो कभी ऑटो। और कभी आप टैक्सी बुक भी कर लो तो ट्रैफिक एक अलग प्रॉब्लम बनकर सामने आती है। क्या कभी आपने ये सोचा है की काश! टैक्सी में पंख लगे होते की मैं उड़ के जा सकती ? तो समझ लीजिये की आपका ये सपना पूरा हो गया है, क्योंकि जल्द ही उड़ने वाली टैक्सी आने वाली है। दरअसल, विश्व प्रसिद्ध ‘इनोवेशन का शहर’ कहे जाने वाले दुबई में एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी (Electric Flying Taxi) का टेस्टिंग किया गया है। ये टेस्टिंग फ्यूचर टेक्नोलॉजी की एक झलक पेश करती है।

दुबई में एक चाइनीज फर्म XPENG ने एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का टेस्टिंग किया है। ये उड़ने वाली टैक्सी, जिसे हवाई टैक्सी भी कहा जाता है, एक्चुअली में एक उड़ने वाली कार है। इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के मरीना जिले में पब्लिक डिस्पले किया गया। इस टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने अपनी XPENG X2 फ्लाइंग कार की पहली सफल उड़ान भरी। ये टैक्सी फ्यूचर टेक्नोलॉजी की एक झलक पेश करती है जो किसी भी ट्रैफिक के ऊपर से शहरों में लोगों को घुमाने का सपना सच कर सकती है।

पहले इस फ्लाइंग टैक्सी का स्पेशल ऑपरेटिंग रिस्क असेसमेंट पूरा किया गया और फिर दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Dubai Civil Aviation Authority) से एक स्पेशल फ्लाइंग परमिट हासिल किया। इसके बाद, अब XPENG X2 का पहला पब्लिक डिस्प्ले किया गया।

चाइना के गुआंगझोउ (Guangzhou) स्थित XPENG इंक के विमानन सहयोगी द्वारा विकसित XPENG X2,दुनिया भर में दर्जनों फ्लाइंग कार प्रोजेक्ट्स में से एक है। दो सीटों वाले इस व्हीकल की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे तक होगी। आकर्षक ढंग से डिजाइन की गई इस टैक्सी में दो यात्री आराम से कहीं आ जा सकते हैं। यह व्हीकल वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) क्षमताओं से लैस है।

डेमो फ्लाइट के दौरान इस्तेमाल किया गया ये XPENG X2 पांचवीं जनरेशन का मॉडल है। ये टैक्सी भविष्य की कम ऊंचाई वाली शहर की उड़ानों के लिए सूटेबल होगा और कम दूरी की शहर की यात्रा जैसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए एकदम सही है।

X2 फ्लाइंग कार इंटेलिजेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइट कैपिबिलिटी से भी लैस है। सबसे अच्छी बात यह है कि, यह उड़ने वाली कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और जीरो कार्बन उत्सर्जित करती है। यह कार बोर्ड पर आठ प्रोपेलर के साथ टेक-ऑफ पर 500 किलोग्राम तक का भार ले जा सकती है।

ट्रैवल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विकास में एक बड़ी उपलब्धि माने जाने वाली इस टैक्सी की हालाँकि अभी सिर्फ टेस्टिंग ही हुई है और इस फ्लाइंग टैक्सी को किसी भी तरह की सर्विस में लगाए जाने में अभी समय लगेगा। मतलब ये कि अगर आपको इस हवाई टैक्सी में बैठना है तो कुछ साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

Join Telegram

Join Whatsapp