इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chrome) का लोगो आठ साल बाद बदला गया है। हालांकि ये फेरबदल इतना बारीक है कि बहुत ज्यादा ध्यान देने पर ही मामूली अंतर दिखाई देगा। फिलहाल यह नया लोगो सिर्फ गूगल क्रोम के कैनेरी (Chrome Canary) वर्जन पर देखा जा सकता है लेकिन जल्द ही गूगल क्रोम के स्टैंडर्ड वर्जन पर भी यह बदलाव दिखेगा।
Google Chrome के डिज़ाइनर एल्विन हू (Elvin Hu) ने लोगो के रीडिज़ाइन की झलकियां दिखाई। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आप में से कुछ लोगों ने आज क्रोम के कैनरी अपडेट में एक नया आइकन देखा होगा। हां! हम 8 वर्षों में पहली बार क्रोम के ब्रांड आइकन रीफ़्रेश कर रहे हैं। जल्द ही आपके सभी डिवाइस पर नए आइकन दिखाई देने लगेंगे।”
गूगल क्रोम के नये लोगो में शैडो नहीं है। पुराने लोगो में हर रंग के बीच की बॉर्डर पर हल्की परछाई थी, जिसे अब हटा दिया गया है। इसमें इस्तेमाल किये गये रंग अधिक चमकदार हैं और इनका अनुपात भी अलग है। क्रोम के पुराने लोगो की तुलना में नये लोगो में बीच के ब्लू गोले को अधिक बड़ा कर दिया गया है। 2014 के बाद से पहली बार क्रोम ने अपना लोगो बदला है।