एक समय में महामारी मानी जाने वाली चिकनपाक्स की दवा बनाकर डॉ मिचियाकी ताकाहाशी (Dr Michiaki Takahashi) ने दुनिया को एक नयी ज़िन्दगी दी है। आज जापान के इसी वायरोलॉजिस्ट का 94वां जन्मदिन है, जिसे गूगल (Google) मना रहा है। दरअसल, गूगल ने डॉ मिचियाकी ताकाहाशी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक डूडल (Doodle) बनाया है।
इस डूडल को जापान स्थित अतिथि कलाकार तात्सुरो किउची (Tatsuro Kiuchi) द्वारा चित्रित किया गया है। इस डूडल में ताकाहाशी को माइक्रोस्कोप में वायरस को देखते हुए और एक बच्ची को चिकनपाक्स वैक्सीन का इंजेक्शन देते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही इस डूडल में एक बच्चे को चिकनपाक्स से पूरा ग्रसित दिखाया गया है, जिसके कारण उसका पूरा शरीर लाल हो गया है। गूगल के आखिरी लेटर में वैक्सीन की शीशी भी नज़र आ रही है।
मिचियाकी ताकाहाशी का जन्म आज ही के दिन 1928 में जापान के ओसाका में हुआ था। उन्हें ओसाका विश्वविद्यालय के माइक्रोबियल रोग अनुसंधान संस्थान में एक शोधकर्ता के रूप में काम करने का मौका मिला। खसरा और पोलियो वायरस का अध्ययन करने के बाद डॉ ताकाहाशी ने 1963 में संयुक्त राज्य अमेरिका के बायलर कॉलेज में एक शोध फेलोशिप स्वीकार की। इसी दौरान उनके बेटे को चेचक हो गया। बेटे की इस बीमारी ने उन्हें चिकनपाक्स का टीका विकसित करने के लिए प्रेरित किया।