Home International देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लेकर...

देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

Oxygen

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में देशभर में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है। इसी के साथ कई जरूरी उपकरणों का आभाव भी देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर सरकार ने अधिकार प्राप्त समूह इम्पावर्ड ग्रुप 2 ने पीएसए संयंत्रों के लिए 100 अस्पतालों की पहचान कर 50000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का फैसला लिया है। इसी के साथ ऑक्सीजन मांग वाले 12 राज्यों की ट्रेसिंग की गयी है।

गुरुवार को ईम्पावर्ड ग्रुप 2 की हुई बैठक में बताया गया कि 12 राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में ऑक्सीजन की मांग सबसे ज्यादा है। ईम्पावर्ड ग्रुप 2 ने अस्पतालों की जरूरत को पूरा करने के लिए 50,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के आयात करने पर मुहर लगाई है। जिसके बाद जल्द ही ऑक्सीजन आयात करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

Exit mobile version